स्वयंभू  श्रीझाड़खंड महादेव शिव ज्योर्तिलिंग तीर्थ स्थली मे यह एक अजुबा ही है कि देनो आरतियों के समय यहां कबुतरों, मोरो, तोतो के साथ-साथ अन्य पक्षियो का झुण्ड पेड़ों  पर एकत्रित हो जाता है। जो बिना शोर शराबे के जड़ रूप में  तब तक रहते है जब तक आरती पूर्ण नही हो जाती है। इसे देख कर यहीं अहसास होता है कि हो न हो यह सब कोई महान शिव भक्त है जो वीर गति को प्राप्त करके पक्षि योनियो मे आकर यहां शिव दर्शनों का लाभ ले रहें है। इसे झाडखण्डनाथ महादेव का चमत्कार ही हो कहा जायेगा वरना पक्षियो कि योनियो में रह कर आरती के समय शांत भाव से  श्रीझाड़खंड महादेव महादेव कि सेवा में अपने आपको पूर्ण समपिर्त करना कैसे सम्भव है। ऐसे अद्भूत माहौल को देख कर आने वाले शिवभक्त आत्म विभोर हो जाते है।

प्रसाद का वितरणः


प्रत्येक दिवस यहां प्रसाद का वितरण सांयकाल को होता है। प्रसाद मे मिश्री व मखाने हर आने वाले भक्त को पूर्ण श्रद्धा से दिये जाते है।