स्वर्गीय श्री गोविंदनारायण जी महेश्वरी उर्फ़ स्व. श्री बब्बूजी सेठ के ज्येष्ठ पुत्र है व अनुज नंदकिशोरजी है। श्री बब्बूजी सेठ स्वयंभू श्रीझाडखण्डनाथ शिव ज्योर्तिलिंग के अनन्य भक्त होने के साथ यहां के व्यवस्थापक थे। स्व. श्री बब्बूजी सेठ का स्वर्गवास सन् 1941 में होने के बाद से ही व्यवस्थापक थे ।

स्वर्गीय श्रीरतनलालजी  सोमानी पंचनाथों में एक नाथ श्री झाड़खण्डनाथ  की सेवा में थे । उन्होने सांसारिक मोहमाया को त्याग कर शिव भक्ति को ही अपना ध्येय बनाया। उनके अनुसार श्री  झाड़खण्डनाथ के भक्त ही उनके अपने है। श्रीरतनलालजी सोमानी को अपनी ओर  झाड़खण्डनाथ महादेव ने बचपन से ही आकर्षित किया हुआ था लेकिन पूर्ण समर्पण  झाड़खण्डनाथ की सेवा में सन् 1941 से जो हुआ वह स्वर्गवास होने तक श्रीझाडखण्डनाथ की सेवा में समर्पित रहे यह सौभाग्य  झाड़खण्डनाथ ने ही प्रदान किया हुआ है ऐसी  उनकी मान्यता थी।